केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ईडी ने केजरीवाल की 15 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए कहा था कि वे 'पूरी तरह से असहयोगी' हैं

केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Photo: AAPkaArvind FB page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Dakshin Bharat at Google News
प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत खत्म होने के बाद केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया।

ईडी ने केजरीवाल की 15 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए कहा था कि वे 'पूरी तरह से असहयोगी' हैं।

अदालत में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए आप नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री जो कुछ भी कर रहे हैं (अपनी गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए) वह देश के लिए अच्छा नहीं है।'

अदालत में 'आप' मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मौजूद थे।

संघीय जांच एजेंसी ने इस मामले के सिलसिले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। अगले दिन विशेष न्यायाधीश बावेजा ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

इसके बाद, अदालत ने ईडी की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें उनकी हिरासत में पूछताछ को चार दिन बढ़ाकर 1 अप्रैल तक करने का अनुरोध किया गया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

घुसपैठियों पर अंकुश कब? घुसपैठियों पर अंकुश कब?
घुसपैठियों के मददगारों का अपराध ज्यादा गंभीर है
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन
हमें अपने युवाओं को भविष्यदर्शी बनाने की जरूरत है: मोदी
खरगे और राहुल बेलगावी पहुंचे, कांग्रेस नेता बोले- गांधीजी के आदर्शों से प्रेरणा लेंगे
कांग्रेस कार्यसमिति वर्तमान राजनीतिक स्थिति का मूल्यांकन करेगी: केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस ने देश को एकजुट रखा, सत्ता में हो या न हो, सभी वर्गों का ध्यान रखती है: डीके शिवकुमार
बेलगावी में सीडब्ल्यूसी की बैठक: गांधीजी की विरासत समेत इन मुद्दों पर चर्चा करेगी कांग्रेस