ठगों से सावधान: आरबीआई में नौकरी के नाम लगा दिया 2 करोड़ रु. से ज्यादा का चूना

नौकरी दिलाने का वादा कर 27 लोगों से हुई ठगी

ठगों से सावधान: आरबीआई में नौकरी के नाम लगा दिया 2 करोड़ रु. से ज्यादा का चूना

आरोपी ने कथित तौर पर सितंबर 2020 और सितंबर 2021 के बीच 2.24 करोड़ रु. लिए थे

ठाणे/दक्षिण भारत। नवी मुंबई पुलिस ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में नौकरी दिलाने का वादा कर 27 लोगों से 2 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ऐरोली निवासी सदानंद भोसले ने पीड़ितों से यह वादा किया कि वह उन्हें आरबीआई में सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी दिलवा देगा।

अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि भोसले ने कथित तौर पर सितंबर 2020 और सितंबर 2021 के बीच उनसे 2.24 करोड़ रुपए ले लिए थे।

हालांकि, पीड़ितों को न तो वादे के मुताबिक नौकरी मिली और न ही उनके पैसे वापस मिले।

सभी पीड़ितों की ओर से दायर एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, खारघर पुलिस ने गुरुवार को भोसले पर भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत में पुलिस के पास देर से आने का कारण नहीं बताया गया है।

उन्होंने बताया कि इस बीच, नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की यूनिट 3 ने अब जांच अपने हाथ में ले ली है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

इंडि गठबंधन वाले बिहार को फिर से 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं: शाह इंडि गठबंधन वाले बिहार को फिर से 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं: शाह
शाह ने कहा कि मोदी ने बिहार के युवाओं के हाथ में लाठी की जगह मेड इन ​इंडिया स्मार्टफोन दिया...
उप्र में इंडि गठबंधन वालों के लिए एक सीट ​जीतना भी मुश्किल: मोदी
सपा-कांग्रेस ... दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है: मोदी
अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में केजरीवाल ने किए ये बड़े दावे
सुनील छेत्री कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद संन्यास लेंगे
रामराज्य की प्रासंगिकता
संदेशखाली: नड्डा बोले- महिला मुख्यमंत्री महिलाओं के प्रति ऐसा अपमान कैसे बर्दाश्त कर सकती हैं?