जेल में आत्मसमर्पण के बाद केजरीवाल को लगा एक और झटका
ईडी ने उनकी न्यायिक हिरासत का अनुरोध किया
By News Desk
On
Photo: @AamAadmiParty X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने पाया कि ईडी ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था। यह आवेदन लंबित था, क्योंकि वे अंतरिम जमानत पर थे।
रविवार को केजरीवाल के आत्मसमर्पण के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट के ड्यूटी जज ने उनकी अर्जी पर विचार किया। संबंधित जज ने उन्हें 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।इससे पहले खबर आई थी कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करने वाली ईडी की अर्जी पर सुनवाई की। यह सुनवाई ड्यूटी जज संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में की गई।
अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है। चूंकि संज्ञान लंबित है, इसलिए ईडी ने उनकी न्यायिक हिरासत का अनुरोध किया। केजरीवाल को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।