दिल्ली: कोचिंग सेंटर में 7 घंटे बाद तलाशी अभियान खत्म, 3 शव बरामद
छात्रों ने बेसमेंट में हुईं मौतों को लेकर कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
Photo: HQNDRF FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। सात घंटे के बचाव प्रयासों के बाद, एनडीआरएफ ने दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर में अपनी तलाशी समाप्त कर दी है, जहां कल रात भारी बारिश के बाद इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा के तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी।
छात्रों ने बेसमेंट में हुईं मौतों को लेकर कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए। प्रारंभिक जांच के अनुसार बेसमेंट में एक पुस्तकालय भी है।पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने कहा, 'एनडीआरएफ का तलाशी अभियान समाप्त हो गया है और तीन शव बरामद किए गए हैं। एनडीआरएफ का बचाव अभियान करीब सात घंटे तक चला।'
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि बेसमेंट से तीन शव बरामद किए गए। तीनों की पहचान हो गई है और परिजन को सूचना दे दी गई है। ये हैं- श्रेया यादव, जो उप्र के अंबेडकर नगर जिले की मूल निवासी हैं। तान्या सोनी, जो तेलंगाना से हैं। निविन दलविन, जो केरल के एर्नाकुलम से निवासी हैं।
उन्होंने कहा कि बीएनएस की धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह मामला कोचिंग संस्थान और बिल्डिंग के प्रबंधन और उन लोगों के खिलाफ है, जो उस जगह के नाले के रखरखाव के लिए जिम्मेदार थे। अभी तक हमने उस कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में लिया है। आगे की जांच जारी है।