पाक: इस शहर में खतरनाक स्तर तक पहुंचा वायु प्रदूषण, हजारों लोग बीमार
वायु की गुणवत्ता खराब होने लगी है
Photo: PixaBay
लाहौर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंत्रियों ने सोमवार को यहां स्मॉग की स्थिति खराब होने के लिए भारत से आने वाली हवाओं को जिम्मेदार ठहराया तथा भारतीय अधिकारियों से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। यह बात राजधानी में सप्ताहांत में वायु गुणवत्ता सूचकांक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद कही गई।
पिछले महीने से ही भारत की सीमा से लगे शहर लाहौर में वायु की गुणवत्ता खराब होने लगी है, जिसके कारण विषैले ग्रे स्मॉग ने हजारों लोगों को बीमार कर दिया है, जिनमें मुख्य रूप से बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।पंजाब पर्यावरण संरक्षण विभाग ने बताया कि हवा में पीएम 2.5 या सूक्ष्म कण पदार्थ की सांद्रता 450 के करीब पहुंच गई है, जिसे खतरनाक माना जाता है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लाहौर में वायु प्रदूषण शनिवार को बढ़ गया था। शहर में ग्रीन लॉकडाउन के बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कुछ समय के लिए 1,000 से अधिक के अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया।
वैश्विक वायु गुणवत्ता निगरानी मंच, आईक्यूएयर के डेटा से पता चला कि सुबह 8 से 9 बजे के बीच वायु गुणवत्ता 1,067 थी। यह दुनिया में सबसे ज़्यादा थी। प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानक से 71.1 गुना अधिक दर्ज किया गया।
घातक पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर - हवा में मौजूद सूक्ष्म कण जो स्वास्थ्य को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं - 610 पर पहुंच गया था।