राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट से नोटों की गड्डी बरामद!

खरगे ने कहा कि सभापति को जांच पूरी हुए बिना सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए था

राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट से नोटों की गड्डी बरामद!

सिंघवी ने कहा- मैं करीब तीन-चार मिनट तक वहां रहा

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट से सुरक्षा कर्मचारियों ने नोटों की एक गड्डी बरामद की है। उन्होंने बताया कि सदन की बैठक के बाद गुरुवार को सिंघवी को आवंटित सीट संख्या 222 से नोट बरामद किए गए।

Dakshin Bharat at Google News
इस बयान से विपक्षी सदस्यों में हंगामा मच गया और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति को जांच पूरी हुए बिना सदस्य का नाम नहीं लेना चाहिए था।

इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंघवी ने कहा, 'पहली बार सुना है। अभी तक कभी नहीं सुना था! मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपए का नोट साथ लेकर जाता हूं। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा ... मैं अयोध्या रामी रेड्डी के साथ 1.30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से बाहर निकल गया।'

सांसद सिंघवी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, 'मैं 5 मिनट पहले ही इस बारे में सुनकर काफी हैरान हूं। मुझे पहले से इसकी कोई जानकारी नहीं थी। मैं कल 12.57 बजे सदन में आया था और कार्यवाही 1 बजे शुरू हुई थी। मैं करीब तीन-चार मिनट तक वहां रहा। फिर 1 बजे से 1.30 बजे तक कैंटीन में अयोध्या प्रसाद के साथ लंच किया।'
 
उन्होंने कहा, 'मैं दोपहर 1.30 बजे चला गया। इसलिए सदन में मेरा कुल समय 3 मिनट था, और कैंटीन में 30 मिनट। मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मामलों पर राजनीति की जाती है। बेशक इस बात की जांच होनी चाहिए कि सामान कहीं भी और किसी भी सीट पर कैसे रखा जा सकता है।'

सिंघवी ने कहा, 'शायद हर सीट पर ताला लगा देना चाहिए, जिसकी चाबी संसद सदस्य के पास हो, ताकि कोई भी वहां कुछ भी न रख सके और आरोप न लगा सके। अगर यह दु:खद और गंभीर न होता तो हास्यास्पद होता। मुझे लगता है कि इस मामले की तह तक पहुंचने में सभी को सहयोग करना चाहिए। अगर सुरक्षा एजेंसियों को कोई चिंता है तो उसका भी पूरी तरह समाधान किया जाना चाहिए।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download