केरल: मुख्यमंत्री विजयन ने महाराष्ट्र के मंत्री के बयान की निंदा की

कहा कि उनकी टिप्पणी अत्यधिक 'भड़काऊ है

केरल: मुख्यमंत्री विजयन ने महाराष्ट्र के मंत्री के बयान की निंदा की

Photo: PinarayiVijayan FB Page

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने मंगलवार को केरल को 'मिनी पाकिस्तान' कहने के लिए महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की कड़ी आलोचना की और कहा कि उनकी टिप्पणी अत्यधिक 'भड़काऊ और निंदनीय' है।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री के शब्दों से केरल के प्रति संघ परिवार का मूल दृष्टिकोण उजागर हो गया है।

उन्होंने कहा कि संघ परिवार का मानना ​​है कि वे घृणा अभियान चलाकर किसी ऐसे स्थान को अलग-थलग कर सकते हैं, जिस पर उनका प्रभाव पड़ना कठिन है और यह बयान इसी का हिस्सा हैं।

विजयन ने कहा कि जिस मंत्री ने घृणास्पद बयान दिया है, वह अपने पद पर बने रहने के लायक नहीं है।

उन्होंने कहा, 'यह आश्चर्य की बात है कि देश की सत्तारूढ़ पार्टी के नेतृत्व ने मंत्री के शपथ के गंभीर उल्लंघन के कृत्य पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जो देश के संविधान का अपमान करने के बराबर है।'

बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के मंत्री की टिप्पणी को 'अत्यंत दुर्भावनापूर्ण एवं अत्यंत निंदनीय' बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव के गढ़ केरल के खिलाफ संघ परिवार द्वारा चलाए जा रहे घृणा अभियान को दर्शाती है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download