प्रधानमंत्री ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार की सराहना की

कई नक्सलवादियों ने हथियार डाले

प्रधानमंत्री ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार की सराहना की

Photo: @narendramodi X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के दूरदराज और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के प्रयासों की सराहना की।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित गढ़चिरौली का दौरा करने के एक दिन बाद आई है। फडणवीस ने वहां कहा था कि जिले के दूरदराज के इलाकों में नक्सलियों का प्रभुत्व समाप्त हो रहा है।

उनकी यात्रा के दौरान कई नक्सलवादियों ने हथियार डाले, साथ ही फडणवीस ने कई विकास परियोजनाओं का भी अनावरण किया।

मोदी ने एक्स पर कहा, 'मैं दूरदराज और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के प्रयासों की सराहना करता हूं। इससे निश्चित रूप से 'जीवन की सुगमता' बढ़ेगी और और भी अधिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। गढ़चिरौली और आसपास के क्षेत्रों के मेरे बहनों और भाइयों को विशेष बधाई!'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download