एयर वाइस मार्शल आर गुरुहरि ने एसडीआई के कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया
उन्होंने प्रमुख कमांड एवं स्टाफ पदों पर कार्य किया है
एयर वाइस मार्शल बीई (कंप्यूटर विज्ञान स्नातक) हैं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एयर वाइस मार्शल रमन गुरुहरि ने बुधवार को यहां भारतीय वायुसेना के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एसडीआई) के कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने अपने तीन दशक के करियर के दौरान प्रमुख कमांड एवं स्टाफ पदों पर कार्य किया है।
इनमें भारतीय वायुसेना के दो प्रमुख अग्रिम लड़ाकू हवाईअड्डों के मुख्य इंजीनियरिंग अधिकारी, निदेशक ऑप्स (आईडब्ल्यू) और निदेशक पीओ-1 (एल) शामिल हैं। एलआरडीई, डीआरडीओ बेंगलूरु में वायुसेना परियोजना प्रबंधन टीम के प्रमुख के रूप में, उन्होंने भारतीय वायुसेना के लिए रडार परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।वे केंद्रीय सेवा विकास संगठन (सीएसडीओ) में वायुसेना अधिकारी कमांडिंग के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर चुके हैं, जो भारतीय वायुसेना के लिए रखरखाव दर्शन तैयार करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में प्रतिष्ठित स्टाफ कोर्स और सीडीएम सिकंदराबाद में उच्च रक्षा प्रबंधन कोर्स किया है। एक जनवरी को कमान संभालने से पहले, अधिकारी ने वायुसेना मुख्यालय में सहायक वायुसेनाध्यक्ष (वेपन्स) के रूप में कार्य किया है।
एयर वाइस मार्शल बीई (कंप्यूटर विज्ञान स्नातक) हैं और उन्हें एसडीआई में पहले का अनुभव है। वे खेलकूद और साहसिक गतिविधियों में रुचि रखते हैं। उनकी पत्नी गंगा जोशी कलाकार, शिक्षिका और करियर परामर्शदाता हैं। उनके पुत्र जी सत्यमित्रन सार्वजनिक नीति के क्षेत्र में स्नातकोत्तर हैं और नीति सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।