चीनी हैकरों ने अमेरिकी खजाने में लगाई ऑनलाइन सेंध!

ट्रेजरी विभाग ने 30 दिसंबर को जारी एक औपचारिक पत्र में कहा ...

चीनी हैकरों ने अमेरिकी खजाने में लगाई ऑनलाइन सेंध!

Photo: PixaBay

वॉशिंगटन डीसी/दक्षिण भारत। कथित राज्य प्रायोजित चीनी हैकरों ने अमेरिकी ट्रेजरी विभाग में घुसपैठ की है और अवर्गीकृत दस्तावेजों तथा सरकारी कर्मचारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले कुछ वर्कस्टेशनों तक पहुंच प्राप्त कर ली है। रूसी मीडिया समूह आरटी ने यह खबर प्रकाशित की है। उसने इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा सोमवार को सांसदों को भेजे गए कथित पत्र का हवाला दिया है।

Dakshin Bharat at Google News
आरटी की खबर के अनुसार, ट्रेजरी विभाग को 8 दिसंबर को एक तृतीय-पक्ष सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता द्वारा इस उल्लंघन के बारे में सचेत किया गया था। हैकरों ने विक्रेता द्वारा उपयोग की जाने वाली सुरक्षा कुंजी प्राप्त कर ली, जिसका उपयोग क्लाउड-आधारित सेवा को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है, जो ट्रेजरी विभागीय कार्यालयों (डीओ) के अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए दूरस्थ रूप से तकनीकी सहायता प्रदान करती है।

इस कुंजी की सहायता से अपराधी सेवा की सुरक्षा को दरकिनार करने, विशिष्ट कार्यस्थानों तक दूरस्थ रूप से पहुंचने तथा उन प्रणालियों पर रखे गए अवर्गीकृत दस्तावेजों तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम हो गए।

ट्रेजरी विभाग ने 30 दिसंबर को जारी एक औपचारिक पत्र में कहा, 'उपलब्ध संकेतकों के आधार पर, इस घटना को चीनी राज्य प्रायोजित उन्नत स्थायी खतरा (एपीटी) एक्टर के कारण माना गया है।'

विभाग ने इस उल्लंघन को एक प्रमुख साइबर सुरक्षा घटना के रूप में वर्गीकृत किया है और हैक के प्रभाव का आकलन करने के लिए एफबीआई, खुफिया समुदाय और अन्य जांचकर्ताओं के साथ सहयोग किया है। प्रभावित सेवा को ऑफ़लाइन कर दिया गया है तथा इस बात का कोई सबूत नहीं है कि अपराधियों के पास अभी भी ट्रेजरी जानकारी तक पहुंच है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download