बेंगलूरु/दक्षिण भारतकांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार बताते हुए बुधवार को कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि झूठों के सरदार ही अब देश को झूठ के बारे में खबरदार कर रहे हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने मोदी के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पार्टी को आगे बढाने के लिए झूठ का सहारा लेने के आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां कहा, मोदीजी झूठों के सरदार हैं। वह देश के सबसे झूठे प्रधानमंत्री हैं और सिर के बाल से लेकर पांव के नाखून तक केवल और केवल झूठ उनके चरित्र में है वह कम से कम हमें सच्चाई का पाठ नहीं पढाएं।उन्होंने मोदी को जुमलों का क्रेता और लालीपॉप का विक्रेता बताया और कहा कि लगातार झूठ बोलने वाले मोदी अब सच्चाई का आइना भी किसी को दिखाएंगे। झूठ की राजनीति करने वाले मोदी पहले बताएं कि जनता के खाते में १५ लाख रुपए पहुंचाने के वादे को कब पूरा करेंगे दो करो़ड नौकरियों कब देंगे, फसल लागत पर ५० प्रतिशत मुनाफा किसान को कब मिलेगा? भ्रष्टाचार को लेकर रेड्डी गैंग पर कार्रवाई कब होगी तथा ८० लाख करोड रुपए विदेशों से कब वापस आएगा? कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी को फर्जी ’’जादूगर’’ बताया और कहा कि पिछले आम चुनाव में उन्होंने देश को उम्मीदों का सपना दिखाया था और उसी उम्मीद के साथ देश की जनता ने उन्हें सरकार बनाने के लिए बहुमत दिया लेकिन मोदी सरकार जनता की इस उम्मीद को पूरा करने में असफल साबित रही है। उनके झूठे जुमले अब सबके सामने आने लगे हैं और उनसे पर्दा हटने लगा है। उनकी सरकार की गिरावट शुरू हो चुकी है और उन्होंने जो झूठ बोला उसकी सजा उन्हें २०१९ में मिलने वाली है।कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार की असफलता का परिणाम सामने आना शुरू हो गया है। पिछले १० या ११ उपचुनाव में भाजपा को कहीं भी जीत हासिल नहीं हुई है और यह जनता से की गयी मोदी की वादाखिलाफी का ही परिणाम है। अब जनता अगले आम चुनाव में मोदी साहब और उनकी पार्टी को सबक सिखायेगी। उन्होंने मोदी पर झूठ बोलने तथा दोहरी बात करने का आरोप लगाया और कहा कि कर्नाटक में भी उन्होंने इसी तरह का झूठ बोला है। कर्नाटक में लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा देने को उन्होंने ऐतिहासिक गलती को ठीक करने की कवायद बताया और कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस समुदाय की लम्बी और महत्वपूर्ण मांग को पूरा करने काम किया है।