बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर ने अनशन शुरू किया

नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर ने अनशन शुरू किया

Photo: @JanSuraaj_ YouTube Channel

पटना/दक्षिण भारत। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को घोषणा की कि वे हाल ही में आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
किशोर ने यह घोषणा ऐतिहासिक गांधी मैदान में की, जो उस स्थान से कुछ किलोमीटर दूर है जहां कई नाराज अभ्यर्थी लगभग दो सप्ताह से चौबीसों घंटे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने संवाददाताओं से कहा, 'मेरी मांगों में परीक्षा रद्द करना और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करना शामिल है। मैं उन ... अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करता हूं, जिन्होंने कथित तौर पर परीक्षाओं के जरिए भरे जाने वाले पदों को बेच दिया है।'

सोमवार को प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्य सचिव अमृत लाल से मुलाकात के तुरंत बाद प्रशांत किशोर ने कहा था कि वे 48 घंटे तक इंतजार करेंगे और यदि नीतीश कुमार सरकार पिछले साल 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं के कथित पेपर लीक पर कोई कार्रवाई करने में विफल रहती है तो आंदोलन तेज कर देंगे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download