अजमेर में वोटबैंक की राजनीति पर खूब बरसे मोदी, बोले- तोड़ना आसान, जोड़ने में लगती है जिंदगी

अजमेर में वोटबैंक की राजनीति पर खूब बरसे मोदी, बोले- तोड़ना आसान, जोड़ने में लगती है जिंदगी

pm narendra modi

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अजमेर में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री को सुनने के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। दूर-दूर से बसों में सवार होकर कार्यकर्ता यहां पहुंचे। सभा स्थल पर मोदी का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने सभा को राजस्थानी में संबोधित किया। उन्होंने भाजपा की प्रदेश इकाई के नेताओं और आम लोगों का आभार जताया। इस दौरान उपस्थित भीड़ ने मोदी के पक्ष में नारे लगाए। मोदी ने राजस्थानी में बोलते हुए प्रदेश के महान योद्धाओं और संतों का स्मरण किया।

Dakshin Bharat at Google News
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं वही नरेंद्र मोदी हूं जो हमारे सैनी जी के साथ स्कूटर पर बैठकर संगठन का काम करता था। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के लिए मैं भले ही प्रधानमंत्री हूं, लेकिन भाजपा के लिए एक कार्यकर्ता हूं। एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जो भी और जब भी जिम्मेदारी देती है, उसे जी-जान से लगकर पूरा करने का प्रयास करता हूं। एक बूथ की मीटिंग के लिए कहेंगे तो यह कार्यकर्ता हाजिर है।

इसके बाद मोदी ने वोटबैंक की राजनीति और कांग्रेस पर खूब शब्दबाण चलाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ वोट बैंक की राजनीति का खेल है, जबकि दूसरी तरफ ‘सबका साथ, सबका विकास’ है। उन्होंने दोनों में जमीन-आसमान जैसा फर्क बताया। उन्होंने वोटबैंक की राजनीति को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे लोग कभी हिंदू-मुस्लिम करते हैं, कभी अगड़े-पिछड़े का खेल करते हैं, कभी अमीर-गरीब, कभी बुजुर्ग-युवा.. करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रवृत्ति के लोग जहां मौका मिले एक दूसरे को लड़ाकर राजनीति करते हैं। मोदी बोले, तोड़ना सरल होता है और जोड़ने के लिए जिंदगी खपानी पड़ती है। हम जोड़ने वाले हैं।

भाषण के शुरुआत में मोदी वोटबैंक की राजनीति पर खूब बरसे। इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। इस पर उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ता हैं, आप मेरे मालिक हैं। आपका उत्साह मुझे भी ऊर्जा दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ के सिद्धांत को समर्पित लोग हैं। उन्होंने कहा कि वोटबैंक की राजनीति सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं है। यह पूरी व्यवस्था को तबाह कर देती है। उन्होंने वोटबैंक के नाम पर नौकरशाही के बंटवारे की आलोचना की और उसके नुकसान बताए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा इन सबसे ऊपर उठकर सबका साथ, सबका विकास को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे एक ही परिवार की आरती करते हैं और उन्हीं की परिक्रमा करते हैं। हम लोगों की हाई कमान राजस्थान की साढ़े सात करोड़ जनता है। उन्होंने सर्वांगीण विकास की बात कही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश ने तरक्की की ओर एक दिशा पकड़ी है। उन्होंने कहा कि विरोधी दल मेहनत नहीं करता, झूठ का सहारा लेता है और बहस से भागता है। उन्होंने कांग्रेस को विपक्ष के तौर पर भी विफल बताया। मोदी ने देश में हो रहे विद्युतीकरण का उल्लेख किया और कहा कि ऐसे लाखों परिवार थे जो 18वीं शताब्दी में अंधेरे में जिंदगी जीने को मजबूर थे। उन्होंने प्रदेश में विद्युतीकरण के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक का भी उल्लेख किया। उन्होंने जोधपुर आकर पराक्रम पर्व के आगाज और सेना के शौर्य के बारे में बताया। साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस को खूब आड़े हाथों लिया। मोदी ने महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान को याद किया। इसके अलावा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुए कार्यों का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के बारे में भी बोले। उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह तकलीफ है कि मोदी ने यह कैसे कर दिया। उन्होंने कहा कि इससे 62 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त रकम सीधे किसानों के पास आएगी। प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सरकार द्वारा दिए गए लाभ और उनकी सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। आखिर में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की विजय का आह्वान किया और कहा कि बूथ जीत गए तो चुनाव जीतना निश्चित है। उन्होंने कहा कि विजय की आंधी चल पड़ी है। प्रधानमंत्री के भाषण समापन के बाद खूब तालियां बजीं। यह भाषण सोशल मीडिया प्लेटाफॉर्म पर सीधा प्रसारित किया गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download