चोट आतंकियों को लगी, चीख कांग्रेस और उसके साथियों की निकल रही: नकवी

चोट आतंकियों को लगी, चीख कांग्रेस और उसके साथियों की निकल रही: नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली/(भाषा)। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी अड्डे पर वायुसेना की कार्रवाई को लेकर सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को आरोप लगाया कि चोट आतंकवादियों एवं उनके प्रायोजकों पर लगी है, चीख कांग्रेस एवं उनके साथियों की निकल रही है।

Dakshin Bharat at Google News
भाजपा के वरिष्ठ नेता नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि आज जब देश अपने सुरक्षाबलों के शौर्य एवं पराक्रम को सलाम कर रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय सुरक्षा पर मजबूत राष्ट्रवादी इच्छाशक्ति का स्वागत कर रहा है। ऐसे समय में कांग्रेस एवं उसके कुछ साथी इस आतंकवाद विरोधी अभियान पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, चोट आतंकवादियों एवं उनके प्रायोजकों पर लगी है, चीख कांग्रेस एवं उनके साथियों की निकल रही है। यह इत्तेफाक है या जुगलबंदी, यह तो वक्त ही बताएगा। नकवी ने जोर दिया कि एक तरफ पाकिस्तान सबूत मांग रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस एवं उसके कुछ साथी भी उसकी ही भाषा बोल रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति आज देश के सामने है। प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी का अभियान पीटा शो साबित हो रहा है। ये कभी देश की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं तो कभी अपने ही क्षेत्र अमेठी के विकास पर बवाल खड़ा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस एवं विपक्ष के कुछ गुमराह साथी जिस तरह का सवाल खड़ा कर रहे हैं, ये कोई नई बात नहीं है। अटलजी के समय में भी जब हमारे सुरक्षाबलों ने करगिल में आतंकवादियों का सफाया किया था, तब भी ऐसे ही सवाल उठाये गए थे। कांग्रेस पार्टी उसी विरासत को आगे बढ़ा रही है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि भारत के एक गौरवान्वित नागरिक के तौर पर उन्हें पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविर पर की गई वायुसेना की करवाई पर पूरा विश्वास है, लेकिन वहां कितने आतंकी मारे गए, यह संख्या किसने बताई है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी, आपके केंद्रीय मंत्री टीवी चैनल की ख़बरों को यह कह कर झुठला रहे हैं कि बालाकोट हवाई हमले में 300 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि प्रधानमंत्री ने कभी नहीं की। उन्होंने प्रधानमंत्री से देश को सच बताने की मांग की।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने अमेठी में आयुध करखाने के विषय पर झूठ बोला है क्योंकि वह अपने संसदीय क्षेत्र में आयुध कारखाने का उद्घाटन 2010 में ही कर चुके हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अमेठी में आधुनिक क्लाशनिकोव-203 राइफलों के निर्माण के लिए बने आयुध कारखाने का उद्घाटन किया था।

इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वह घूम-घूम कर मेड इन उज्जैन, मेड इन इंदौर और मेड इन जयपुर कहते हैं, लेकिन यह मोदी है, जिसने ‘मेड इन अमेठी’ को सच कर दिखाया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download