नागरिकता मामला: एंकर को स्मृति की चुनौती- इंटरव्यू के लिए राहुल को लाएं, बदल लूंगी अपना नाम

नागरिकता मामला: एंकर को स्मृति की चुनौती- इंटरव्यू के लिए राहुल को लाएं, बदल लूंगी अपना नाम

राहुल गांधी एवं स्मृति ईरानी

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने एक टीवी चैनल से बातचीज के दौरान चुनौती दी है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का इंटरव्यू लेकर दिखाए। स्मृति ईरानी ने कहा है कि अगर टीवी एंकर कांग्रेस अध्यक्ष का साक्षात्कार लेकर दिखा देंगी तो वे अपना नाम बदल लेंगी। दरअसल स्मृति ईरानी राहुल गांधी की नागरिकता के मुद्दे पर बोल रही थीं।

Dakshin Bharat at Google News
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल की नागरिकता के बारे में शिकायत एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि इस शिकायत से भाजपा का कोई संबंध नहीं है। निर्दलीय प्रत्याशी ने यह मुद्दा उठाया तो भाजपा ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि यदि मैं इस मुद्दे को उठाती तो आप कहतीं कि राहुल से मेरा छत्तीस का आंकड़ा है।

जब एंकर ने स्मृति से इस मामले को लेकर भाजपा की प्रेसवार्ता के बारे में सवाल किया तो उन्होंने तर्क दिया कि भाजपा ने राहुल को खड़ा होने के लिए नहीं कहा। वे स्वयं खड़े हुए हैं। उन्होंने विदेश में कंपनी बनाई और वकील ने यहां कलेक्टरेट कहा कि दो दिन का समय दीजिए, उसके बाद बताऊंगा कि राहुल भारतीय हैं अथवा नहीं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि वकील उनका, कंपनी उनकी, फिर सवाल उनसे (स्मृति) क्यों पूछा जा रहा है? इसके बाद उन्होंने कहा कि राहुल से बात कीजिए। आप इंटरव्यू के लिए उन्हें अपने चैनल पर लाकर दिखाएं, मैं अपना नाम बदल लूंगी।

बता दें कि राहुल गांधी की नागरिकता का मामला एक बार फिर चर्चा में है। अमेठी से निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल ने राहुल की​ नागरिकता के साथ ही शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाए थे। अपने दावे में उन्होंने ब्रिटेन में रजिस्टर्ड एक कंपनी का जिक्र किया था। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी पहले ही ऐसा दावा कर चुके हैं जिसके बाद गृह मंत्रालय की ओर से राहुल को नोटिस जारी किया गया था। हालांकि अमेठी के रिटर्निंग अधिकारी ने राहुल के नामांकन को वैध ठहराया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download