मोदी की जीत के बाद ‘टाइम’ के बदले सुर, अब बताया सबसे ज्यादा एकजुट करने वाला प्रधानमंत्री

मोदी की जीत के बाद ‘टाइम’ के बदले सुर, अब बताया सबसे ज्यादा एकजुट करने वाला प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव के दौरान मशहूर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ ने एक आलेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का प्रमुख विभाजनकारी बताया था। अब मोदी जोरदार बहुमत के साथ जब दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं तो टाइम के सुर भी बदल गए हैं। उसने 28 मई को अपनी वेबसाइट पर एक लेख प्रकाशित कर मोदी को ‘देश को सबसे ज्यादा एकजुट करने वाला प्रधानमंत्री’ बताया है।

Dakshin Bharat at Google News
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग टाइम के रवैए पर चुटकी लेने लगे और इसे ‘पलटी मारना’ करार दिया। बता दें कि टाइम के नए आलेख का शीर्षक है- ‘मोदी हैज यूनाइटेड इंडिया लाइक नो प्राइम मिनिस्टर इन डेकेड्स’ यानी ‘मोदी ने भारत को इस तरह एकजुट किया है जितना दशकों में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया’।

अपने पूर्व आलेख से उलट इस आलेख में टाइम ने मोदी की तारीफ की है। इसके लेखक मनोज लडवा लिखते हैं कि मोदी की सामाजिक रूप से प्रगतिशील नीतियों ने तमाम भारतीयों को जिनमें हिंदू और धार्मिक अल्पसंख्यक भी शामिल हैं, को गरीबी से बाहर निकाला है। लेखक का कहना है कि ऐसा किसी भी पिछली पीढ़ी की तुलना में तेजी से हुआ है।

मनोज लडवा ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा है कि प्राय: उनकी नीतियों की कठोर और अन्यायपूर्ण आलोचना होती है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने ​गत कार्यकाल और इस मैराथन चुनाव में भारतीय मतदाताओं को इस तरह एकजुट किया, जितना लगभग पांच दशकों में किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया था।

‘टाइम’ के तेवर में यह बदलाव देख एक यूजर लिखते हैं कि मोदी ने अपनी आलोचना का जवाब और ज्यादा शानदार जीत के साथ दिया। एक अन्य यूजर लिखते हैं कि ‘टाइम’ ने टाइम देखकर पलटी मार दी।

गौरतलब है कि 10 मई के अंक में आतिश तासीर की कवर स्टोरी में मोदी की तीखी आलोचना की गई ​थी। टाइम के कवर पर मोदी की तस्वीर प्रकाशित कर उन्हें भारत का प्रमुख विभाजनकारी करार दिया था। टाइम की इस सामग्री ने विपक्ष को भी एक हथियार दे दिया और उसने मोदी की जमकर आलोचना की। अब मोदी की तारीफ में लिखा गया आलेख सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download