भाजपा और आरएसएस से 10 गुना ज्यादा ताकत के साथ लड़ूंगा: राहुल गांधी
भाजपा और आरएसएस से 10 गुना ज्यादा ताकत के साथ लड़ूंगा: राहुल गांधी
मुंबई/भाषा। कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा के अगले ही दिन बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वे पिछले पांच वर्ष के मुकाबले भविष्य में भाजपा और आरएसएस से विचारधारा की लड़ाई 10 गुना ज्यादा ताकत से जारी रखेंगे।
राहुल गांधी आरएसएस कार्यकर्ता की ओर से दायर मानहानि के मामले में स्थानीय अदालत में पेश हुए थे। अदालत में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने स्वयं को बेकसूर बताया। इसके बाद उन्हें 15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत मिल गई।अदालती कार्यवाही के बाद राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बात की। उन्होंने कहा, मैं गरीबों, किसानों और मजदूरों के साथ हूं। यह लड़ाई (भाजपा और आरएसएस के खिलाफ) जारी रहेगी।
Shri @RahulGandhi addresses the media after his hearing in Mumbai.#RSSVsIndia pic.twitter.com/76rPa3ijg0
— Congress (@INCIndia) July 4, 2019
राहुल गांधी ने इसे विचारधारा की लड़ाई बताते हुए कहा, मैं पिछले पांच साल के मुकाबले अब 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ना जारी रखूंगा। उन्होंने कहा, आक्रमण हो रहा है, मजा आ रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें जो कुछ भी कहना था, वे अपने चार पन्ने के इस्तीफे में कह चुके हैं। इस्तीफे में लिखी बातों को उन्होंने बुधवार को सार्वजनिक किया था।