सावरकर जैसा बनने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे: दिनेश शर्मा

सावरकर जैसा बनने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे: दिनेश शर्मा

वीर सावरकर

मथुरा/भाषा। सावरकर को लेकर कांग्रेस व भाजपा सहित अन्य हिंदूवादी दलों में चल रही बहस के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यहां कहा कि सावरकर जैसा बनने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे और तब भी वे वैसा व्यक्तित्व नहीं पा सकते।

Dakshin Bharat at Google News
वे यहां दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जीएलए विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। उनके साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

मीडिया से मुलाकात में राहुल गांधी द्वारा सावरकर के नाम पर दिए गए वक्तव्य से उठे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, उन्होंने (राहुल गांधी) सावरकर के बारे में सही कहा, क्योंकि सावरकर होने के लिए उन्हें कई जन्म लेने पड़ेंगे और उनके जैसा विराट व्यक्तित्व हासिल करना पड़ेगा, जो वे नहीं कर सकते।

उन्होंने अपने जवाब को और स्पष्ट करते हुए कहा, सावरकर की तुलना तो वे वास्तव में नहीं कर सकते, क्योंकि वे सावरकर के बराबर समर्पित कभी नहीं हो सकते। सावरकर ने तो देश के लिए बरसों जेल काटी। अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे (राहुल गांधी) उस (सावरकर की) तरफ बढ़ने से बहुत दूर हैं क्योंकि आज पहले दिन जो बोल पाकिस्तान बोलता है, वही दूसरे दिन हमारे देश के कुछ नेताओं के मुंह से सुनाई देते हैं।

उन्होंने कहा कि काग्रेस नेता ने ‘रेप इन इंडिया’ संबंधित बयान देकर भारत को कलंकित करने का काम किया है और इसके लिए उन्हें (राहुल गांधी) माफी मांगनी ही चाहिए और अगर आप माफी नहीं मांगते हैं तो इसका सीधा मतलब है कि आप महिलाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download