कांग्रेस का एक मंत्र- जब तक संसद परिवार का हित साधेगी, तब तक चलने दी जाएगी: भाजपा
कांग्रेस का एक मंत्र- जब तक संसद परिवार का हित साधेगी, तब तक चलने दी जाएगी: भाजपा
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज 5 अगस्त का शुभ दिन है।
दो वर्ष पहले आज ही के दिन अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ था। पिछले साल इसी दिन प्रभु राम के भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास हुआ और आज फिर हॉकी टीम की जीत से देश में खुशी और उल्लास है।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने 1947 के बाद से करीब 50 साल राज किया लेकिन आज उसका व्यवहार कितना उचित है, यह देश के लिए जानना जरूरी है। कांग्रेस का एक सीधा मंत्र है कि जब तक संसद परिवार का हित साधेगी, तब तक चलने दी जाएगी। जहां परिवार का हित नहीं होगा, वहां संसद नहीं चलने दी जाएगी
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोविड को लेकर कांग्रेस की गंभीरता बस इतनी ही है कि प्रधानमंत्री ने जब बैठक बुलाई थी उसमें में यह पार्टी शामिल नहीं हुई थी। आज हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन कांग्रेस की कोई गंभीरता नहीं है। पेगासस पर मंत्री का वक्तव्य हुआ तो इन लोगों ने उसे सामने फाड़ दिया। इन लोगों में कोई गंभीरता नहीं है। क्या आज तक इन्होंने कोई सबूत दिया है कि इनका फोन टेप हुआ है?
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं। बहुत तीखे सवाल भी हमें कांग्रेस पार्टी से पूछने हैं। लेकिन एक सवाल ईमानदारी से हम पूछते हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी और विपक्ष संसद में चर्चा चाहते हैं?