रोज वैली चिटफंड घोटाला

रोज वैली चिटफंड घोटाला

अगरतला। सीबीआई अधिकारियों ने रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में गुरुवार को त्रिपुरा की समाज कल्याण मंत्री विजिता नाथ से यहां सिविल सचिवालय में पूछताछ की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के त्रिपाठी और इंस्पेक्टर ब्रतिन घोषाल ने मंत्री के आधिकारिक कक्ष में उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने पूछताछ के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। मंत्री ने भी इस बाबत कोई टिप्पणी नहीं की। सीबीआई नोटिस में कहा गया था, ऐसा लगता है कि रोज वैली लिमिटेड के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज केस संख्या ३९ (एस)-२०१४ की परिस्थितियों से आप परिचित हैं और आपको २९ जून को खुद को उपलब्ध कराने की जरूरत है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सीबीआई ने त्रिपुरा के किसी मंत्री को नोटिस जारी किया है। मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि नाथ रोज वैली चिटफंड घोटाले में कथित तौर पर शामिल रही हैं। बहरहाल, नाथ ने इन आरोपों को खारिज किया है। बुधवार को विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री माणिक सरकार के इस्तीफे की मांग की थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download