गुरुग्राम छात्र हत्या मामले में बोले पुलिस कमिश्नर, सात दिनों मेें दाखिल हो जाएगी चार्जशीट
गुरुग्राम छात्र हत्या मामले में बोले पुलिस कमिश्नर, सात दिनों मेें दाखिल हो जाएगी चार्जशीट
नई दिल्ली। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने शनिवार को कहा है कि पुलिस गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सात दिनों में चार्जशीट दाखिल कर देगी। उन्होंने कहा कि अगले सात दिन के अंदर-अंदर इस जांच को परिणाम तक पहुंचाया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल की सुरक्षा एजेंसी की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है। शनिवार को ही इस मामले में आरोपी स्कूल बस कंडक्टर अशोक को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। बकौल संदीप खिरवार सबूतों के बारे में हम अभी हम कुछ नहीं बता सकते, उन्हें हम कोर्ट में ही जमा करेंगे। पुलिस ने साफ किया कि सिक्वेंस ऑफ इवेंट (अपराध का घटनाक्रम) हम कोर्ट में जमा करेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार उधर सीबीएसई ने भी इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। आरोपी के परिवार के आरोपों पर पुलिस ने कहा कि हम जांच के बाद हम सभी पक्षों को संतुष्ट कर पाएंगे।
स्कूल के एक अन्य छात्र के परिजनों द्वारा स्कूल प्रशासन पर ये आरोप लगाना कि मारे गए छात्र प्रद्युम्न की पानी की बोतल पर लगे खून को उनके बच्चे से साफ करवाया गया था, इस पर पुलिस ने कहा कि अगर स्कूल ने किसी बच्चे से खून साफ करवाया है तो उस पर कार्रवाई होगी।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी स्कूल सेफ्टी गाइडलाइंस की जांच करेगी। ये कोई आपराधिक जांच नहीं होगी। ये एक डिटेल्ड ऑटिस होगी। अगर इस स्कूल का पिछला भी कोई इस प्रकार का रिकॉर्ड रहा है वो भी इस रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। इस कमेटी की रिपोर्ट सोमवार तक देने के लिए कहा गया है।