उप्र में फिर ट्रेन दुर्घटना, दिल्ली में इंजन बेपटरी, महाराष्ट्र में भी हादसा
उप्र में फिर ट्रेन दुर्घटना, दिल्ली में इंजन बेपटरी, महाराष्ट्र में भी हादसा
सोनभद्र/नई दिल्ली। देश में गुरुवार को कुछ घंटों के भीतर ही दो और रेलगाि़डयां पटरी से उतर गईं। इसके बाद पहले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की खबर मिली, उसके बाद दिल्ली में रांची राजधानी एक्सप्रेस के इंजन और पावर कार मिंटो रोड पुल के निकट पटरी से उतर गए। गौरतलब है कि देश में रेलगाि़डयों के पटरियों से उतरने की कई घटनाओं के बाद सुरेश प्रभु को रेल मंत्रालय से हटाकर हाल में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की जिम्मदारी दे दी गई है। उत्तर प्रदेश में पिछले एक माह से भी कम समय में हुआ यह तीसरा रेल हादसा है। पहली दुर्घटना सुबह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई जब जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे ओबरा पुल के पास पटरी से उतर गए। दुर्घटना में हालांकि कोई जख्मी नहीं हुआ। इसके कुछ घंटों के भीतर ही करीब पौने बारह बजे रांची-दिल्ली राजधानी के इंजन और पावर कार मिंटो पुल के निकट पटरी से उतर गए, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि इमाम हुसेन नामक व्यक्ति दरवाजे पर ख़डा था। उसे मामूली फ्रैक्चर हुआ है। अधिकारी और यात्री इन दो दुर्घटनाओं से निपट ही रहे थे कि उत्तर प्रदेश से एक और खबर आई। इसके मुताबिक कालिंदी एक्सप्रेस के गुजरने से कुछ मिनट पहले ही फर्रुखाबाद और फतेहग़ढ के पास पटरी के टूटे होने का पता चला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जागक्षकिं लोगों ने दिल्ली-कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस को क्षतिग्रस्त हिस्से से पहले ही रुकवा लिया। इस बीच महाराष्ट्र में खंडाला के निकट एक मालगा़डी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। देश में दिन भर में यह तीसरी रेल दुर्घटना है। मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराह्न ३:५५ बजे मालगा़डी के दो डिब्बे यहां से निकट पटरी से उतर गए। यह हादसा ऐसे समय में हुआ जब रेल अधिकारी दिन में हुई दो रेल दुर्घटनाओं से निपट रहे थे। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया, खंडाला में गुरुवार अपराह्न मालगा़डी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। दिन में ट्रेन के पटरी से उतरने की यह तीसरी घटना है।