पैंसठ वर्षों बाद आदिवासियों को आजादी का वास्तविक फल देखने को मिल रहा है : शाह

पैंसठ वर्षों बाद आदिवासियों को आजादी का वास्तविक फल देखने को मिल रहा है : शाह

उलिहातू/खूंटी (झारखंड)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि आजादी के ६५ वर्षों बाद आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा स्वराज को सुराज में बदलने के कारण आदिवासी भाई-बहनों को इसका वास्तविक फल देखने को मिल पा रहा है। आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के खूंटी जिला स्थित उलिहातू गांव को पूर्ण विकसित करने की विभिन्न योजनाओं का रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ शिलान्यास करने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने संबोधन में यह बात कही।शाह ने उलिहातू के साथ-साथ राज्य के उन १८ अन्य गांवों को विकसित करने की योजनाओं का भी आज एक साथ शिलान्यास किया जहां से राज्य के १८ अन्य ब़डे आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संबद्ध रहे हैं। उन्होंने कहा, यह ब़डे अफसोस की बात है कि देश को वर्ष १९४७ में आजादी मिलने के बाद भी दलितों, शोषितों और आदिवासियों को उसका कोई सुख नहीं मिला क्योंकि तत्कालीन सरकारों ने उनको समाज की मुख्यधारा में शामिल करने की कोशिश नहीं की।उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार स्वराज को सुराज में बदलने के लिए तेजी से कार्य कर रही है जिसके चलते आज आदिवासी समाज को यह शुभ दिन देखने को मिल सका। शाह ने कहा, स्वराज को सुराज में बदलने के लिए प्रधानमंत्री के यज्ञ में हम सब को आहुति देने के लिए आगे आना होगा तभी देश बदलेगा।उन्होंने कहा, बिरसा मुंडा जैसे देशभक्त योद्धा की जन्मस्थली पर आकर मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मनाया जा रहा है और ऐसे शुभ दिन १९ स्वतंत्रता सेनानी योद्धाओं के पैतृक गांवों को विकसित करने का प्रण बहुत ही अच्छा कार्य है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के उस आह्वान के बिलकुल अनुरूप है जिसके तहत उन्होंने देश की स्वतंत्रता की ७५वीं वर्षगांठ तक सभी स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों और जन्मस्थलों को सभी प्रकार से विकसित करने की बात कही थी। इस अवसर पर शाह ने बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा और उनके सेनापति गया मुंडा के वंशज लाल सिंह मुंडा का सम्मान भी किया।द्वय्य्द्यक्वैंठ्ठ प्र्‍द्यह्र ·र्ैंर्‍ द्नरू्यद्ब ब्स् दृ द्यच्चय्रुप्द्य ख्रय्फ्इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देशों के अनुकूल ही उनकी सरकार ने राज्य के १९ प्रमुख आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों को आदर्श ग्राम योजना के तहत पूर्ण विकसित करने और उन्हें स़डक मार्ग से जो़डने और बिजली पानी आदि से युक्त करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड वीरों की भूमि है और यहां के पूरे गांव को सरकार पक्के मकान देगी। इतना ही नहीं पूरे गांव को विकसित किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download