जीएसटी में रियायत ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ : कांग्रेस
जीएसटी में रियायत ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से सम्बन्धित शुक्रवार को घोषित राहतों को ’’ऊंट के मुंह में जीरा’’ करार देते हुए कहा है कि यह कदम गुजरात विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर उठाया गया है, लेकिन इसमें कृषि तथा कप़़डा क्षेत्र को रियायत न देकर मोदी सरकार ने आम जनता को एक बार फिर निराश किया है । कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित विशेष प्रेस कांफ्रेंस में जीएसटी के तहत कुछ वर्गों को दी गई अंतरिम राहत का स्वागत किया, लेकिन सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले कृषि एवं कप़़डा क्षेत्र तथा आम आदमी के इस्तेमाल की वस्तुओं मे राहत न देने के लिए सरकार की आलोचना की। सुरजेवाला ने कहा कि यह उम्मीद की जा रही थी कि प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के गहन विचार विमर्श के बाद जीएसटी से ब़ढी मंहगाई से परेशान आम जनता को कुछ राहत देंगे, लेकिन यह मात्र चुनाव की तैयारी नजर आया। सरकार पर जीएसटी से जु़डे ढांचागत मुद्दों को सुलझाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कल ठोस फैसले लेेने की बजाय टी़डीएस एवं टीसीएस रिवर्स चार्ज प्रणाली तथा इ-वे बिल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को मार्च-अप्रैल २०१८ तक टाल दिया गया है।