शत्रुघ्न सिन्हा नहीं मानते किसी को अपना रोल मॉडल

शत्रुघ्न सिन्हा नहीं मानते किसी को अपना रोल मॉडल

अजमेर। मैं किसी भी परिस्थिति में अपने उसूलों से समझौता नहीं करता, भले ही लोगों को लगे पार्टी के खिलाफ बोल रहा हूं। यह कहना है अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का। सिन्हा ने रविवार को यहां अजमेर लिटरेचर फेस्टिवल के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा कि किसी को अपना रोल मॉडल मानने और किसी की नकल करने की बजाय खुद को इतना मजबूत करें कि खुदा बंदे से पूछे कि तेरी रजा क्या है?सिन्हा ने लिटरेचर फेस्टिवल की खासी तारीफ की और इसके आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। फेस्टिवल के संयोजक रास बिहारी गौ़ड ने कहा कि फेस्टिवल के दौरान राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक, सोशल मीडिया सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। देश की जानी मानी शख्सियतों ने इसमें भाग लिया और शहरवासियों ने भी इसमें उत्साह दिखाया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download