मोदी टू-जी स्पेक्ट्रम पर दुष्प्रचार के लिए देश से मांगें माफी : हरीश रावत

मोदी टू-जी स्पेक्ट्रम पर दुष्प्रचार के लिए देश से मांगें माफी : हरीश रावत

नैनीताल। टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले मामले में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद कांग्रेस को मानो संजीवनी मिल गई हो। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार का जन्म झूठ की गर्भ से हुआ है और उसका कोई वजूद नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस मामले में किए गए दुष्प्रचार के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। रावत ने हल्द्वानी में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय स्वराज आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह बात साबित हो गया है कि भाजपा ने बिना तथ्यों के ही झूठे आरोप लगाए। मोदी ने राजनीतिक फायदे के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यही नहीं प्रधानमंत्री ने राजनीतिक फायदे के लिए पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व सेना अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री को नहीं छो़डा और पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक झूठ है। उन्होंने मोदी को चुनौती दी कि यदि यह सच है तो वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाएं। उन्होंने प्रदेश की त्रिवेन्द्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि पलायन आयोग किसी झुनझुना से कम नहीं है। पहा़डों से लगातार पलायन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बदले की भावना से प्रदेश में काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार खनन को निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण को लेकर सरकार प्रचार प्रसार कर रही है। गैरसैंण को लेकर पहले से ही ठोस कदम उठाने चाहिए थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download