सपा ने राज्यसभा के लिए जया बच्चन को बनाया उम्मीदवार

सपा ने राज्यसभा के लिए जया बच्चन को बनाया उम्मीदवार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने जया बच्चन को एक बार फिर राज्यसभा में भेजने का निर्णय लिया है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जया बच्चन को उम्मीदवार बनाया गया है। सपा के किरनमय नंदा के साथ सपा के दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल और आलोक तिवारी का कार्यकाल भी दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। विधानसभा में सपा के ४७ विधायक हैं। पार्टी अपने बल पर केवल एक ही उम्मीदवार जिता सकती है। उम्मीदवार की जीत के लिये ३७ विधायकों का मत जरुरी है। इससे पहले अटकलें लगायी जा रही थी कि पार्टी नरेश अग्रवाल को उम्मीदवार बनायेगी। इस बीच, सूत्रों ने दावा किया कि हाल ही में श्रीमती बच्चन के पति और जाने माने सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अखिलेश यादव से दो बार मुलाकात की थी। दो अप्रैल को मुनकाद अली, चौधरी मुनव्वर सलीम, विनय कटियार और प्रमोद तिवारी का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है।गौरतलब हैै कि पांच मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। नामांकन १२ मार्च तक हो सकेंगे। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। १५ मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यकता हुई तो २३ मार्च को मतदान कराया जायेगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download