आसाराम मामला : केन्द्र ने तीन राज्यों से सुरक्षा कड़ी करने को कहा

आसाराम मामला : केन्द्र ने तीन राज्यों से सुरक्षा कड़ी करने को कहा

नई दिल्ली/भाषाकेन्द्र ने कथावाचक आसाराम बापू के खिलाफ जोधपुर की एक अदालत से कल फैसला सुनाए जाने से पूर्व राजस्थान , गुजरात और हरियाणा को सुरक्षा क़डी करने और अतिरिक्त बल तैनात करने को कहा है। गृह मंत्रालय ने एक संदेश जारी कर तीनों राज्यों से सुरक्षा मजबूत करने को कहा है । साथ ही यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि अदालत के आदेश के बाद कोई हिंसा नहीं फैले। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों राज्यों से संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात करने के लिए कहा गया है। इन तीन राज्यों में ब़डी संख्या में लोग आसाराम के भक्त हैं। गृह मंत्रालय का यह परामर्श डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के जुर्म में सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा , पंजाब तथा चंडीग़ढ में ब़डे पैमाने पर हुई हिंसा के मद्देनजर भेजा गया है। जोधपुर की अदालत बलात्कार मामले में कल फैसला सुनाने वाली है। आसाराम पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप है। यह ल़डकी मध्यप्रदेश के छिंदवा़डा में आसाराम के आश्रम में प़ढाई कर रही थी। पीि़डता का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर के निकट मनई आश्रम में उसे बुलाया था और १५ अगस्त २०१३ में उसके साथ दुष्कर्म किया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download