पूरे भारत में निकलेगी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा, प्रदेशाध्यक्षों को सौंपे जाएंगे कलश

पूरे भारत में निकलेगी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा, प्रदेशाध्यक्षों को सौंपे जाएंगे कलश

atal bihari vajpayee

नई दिल्ली। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों की कलश यात्रा पूरे देश में निकलेगी। इसके लिए भाजपा अपने सभी प्रदेशाध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपेगी। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में 22 अगस्त को एक कार्यक्रम होगा। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सभी प्रदेशाध्यक्षों को स्व. वाजपेयी की अस्थियों का कलश सौंपेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
प्रदेशाध्यक्ष ये कलश लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में जाएंगे जहां हजारों लोग इसके दर्शन कर वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने आएंगे। इन कलशों की धार्मिक रीति से यात्रा निकलेगी। विभिन्न स्थानों पर सभाओं का आयोजन होगा। इसके बाद इनका देश की विभिन्न नदियों, जल स्रोतों आदि में धार्मिक मंत्रों के साथ विसर्जन किया जाएगा।

बुधवार को ही ग्वालियर में एक प्रार्थना सभा होगी, जहां हजारों लोग अपने प्रिय नेता का स्मरण करेंगे। यहां वाजपेयी का परिवार अस्थि कलश लेकर आएगा। इससे पहले 19 अगस्त को हरिद्वार में पूरे विधि-विधान से वाजपेयी की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई थीं। उसमें वाजपेयी की दत्तक पुत्री के अलावा भाजपा के कई दिग्गज नेता और हजारों की संख्या में आम नागरिक मौजूद थे। इस समय देश के विभिन्न गांव-शहरों में वाजपेयी के सम्मान में प्रार्थना सभाओं का आयोजन हो रहा है।

ये भी पढ़िए:
– मंदसौर: 7 साल की मासूम से दुष्कर्म के दोषियों को न्यायालय ने सुनाई फांसी की सजा
– सर्वे नतीजों में बतौर प्रधानमंत्री मोदी सबसे आगे, राहुल, केजरीवाल, ममता को छोड़ा पीछे
– युवती को रिझाने के लिए शहर में लगा दिए 300 होर्डिंग, अब पुलिस करेगी युवक पर कार्रवाई
– पाकिस्तान पर कब्जे की तैयारी में चीन, 5 लाख लोगों को बसाने के लिए करोड़ों में खरीदी जमीन

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download