एअर इंडिया का दूसरा विमान वुहान से 323 भारतीयों, मालदीव के सात नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा
एअर इंडिया का दूसरा विमान वुहान से 323 भारतीयों, मालदीव के सात नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा
नई दिल्ली/भाषा। एअर इंडिया ने अपनी दूसरी उड़ान में चीन के वुहान शहर से 323 और भारतीयों को बाहर निकाला तथा विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंच गया। यह विमान मालदीव के सात लोगों को भी लेकर आया है।
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले, एअर इंडिया का एक विशेष विमान शनिवार को 324 भारतीयों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा था। उन्हें सेना तथा आईटीबीपी द्वारा बनाए दो केंद्रों में भर्ती किया गया। हालांकि जांच में उनमें से कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया।Delhi: Indian nationals and 7 Maldives nationals who arrived in Delhi by the second Air India special flight from Wuhan , China today, being taken to Indian Army quarantine centre. #Coronavirus https://t.co/loJEPqQJPO
— ANI (@ANI) February 2, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को ट्वीट किया, आज एअर इंडिया की दूसरी उड़ान से 323 भारतीयों के साथ मालदीव के सात नागरिकों को वुहान से लाया गया। हम अपने पड़ोसी का ध्यान अपने से पहले रखते हैं।
7 Maldivians brought back with 323 Indians from Wuhan on the second @airindiain flight today. #NeighbourhoodFirst at work again. @ibusolih @MohamedNasheed @abdulla_shahid
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 2, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
चीन में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान शहर है और वहां 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। केरल में दो भारतीय जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस के चलते इंडिगो ने भारत और चीन के बीच अपनी सभी तीनों उड़ानों को निलंबित कर दिया है। एअर इंडिया ने अपनी दिल्ली-शंघाई उड़ान को निलंबित कर दिया है और दिल्ली-हांगकांग मार्ग पर भी उड़ानें कम कर दी हैं।
एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर 323 यात्रियों को लेकर दूसरा विशेष विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचा। प्रवक्ता ने बताया कि एअर इंडिया की पहली उड़ान में साथ गए राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के पांच डॉक्टर दूसरी उड़ान में भी मौजूद थे।
President of Maldives: My thanks and gratitude to PM Narendra Modi & EAM Dr S Jaishankar & Govt of India for expeditiously evacuating the 7 Maldivians residing in Wuhan, China. This gesture is a fine example of the outstanding friendship and camaraderie between our two countries. https://t.co/EHfoAw9X1N pic.twitter.com/OrK3dj7rkM
— ANI (@ANI) February 2, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
एअर इंडिया के पहले विमान से लाए गए 324 लोगों में से 56, 53 और 42 क्रमश: आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के हैं। सरकारी एअरलाइन ने संकट की स्थिति में पहले भी लीबिया, इराक, यमन, कुवैत तथा नेपाल जैसे देशों से भारतीयों को बाहर निकाला है।