रेलवे ने सेवाएं सामान्य होने तक फंसे हुए यात्रियों के प्रतीक्षालय में ठहरने की समय सीमा बढ़ाई
On
रेलवे ने सेवाएं सामान्य होने तक फंसे हुए यात्रियों के प्रतीक्षालय में ठहरने की समय सीमा बढ़ाई
नई दिल्ली/भाषा। रेलवे ने सभी स्टेशन मास्टरों को रेल सेवाओं पर लगी रोक के चलते फंसे यात्रियों के रिटायरिंग रूम (स्टेशन पर उपलब्ध ठहरने की जगह) में ठहरने की समय सीमा को बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।
नियम के मुताबिक रिटायरिंग रूम को न्यूनतम तीन घंटे और अधिकतम 48 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है। आदेश में कहा गया, ऐसा मालूम हुआ है कि रिटायरिंग रूम में मौजूद कुछ यात्री एक या दो दिन बाद सफर करने वाले थे। उन्हें ट्रेनें रद्द होने के बाद समस्या आ रही है और उनके पास कहीं जाने की जगह नहीं है।इसमें कहा गया, ‘रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि ऐसे सभी मामलों में ठहरने की अवधि को सीमित करने संबंधी नियम को दरकिनार करते हुए यह अवधि बढ़ाई जा सकती है। रेल सेवाएं सामान्य होने तक यह राहत मिलेगी।’
‘फंसे हुए यात्रियों के लाभ के लिए सभी स्टेशन मास्टरों को इस निर्देश से जल्द अवगत करा दिया गया है।’ रेलवे ने रविवार को देशभर में सभी यात्री ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर ने अनशन शुरू किया
02 Jan 2025 18:20:02
Photo: @JanSuraaj_ YouTube Channel