भारतीय बैंक प्रणाली सुरक्षित और मजबूत, घबराकर न निकालें पैसा: आरबीआई गवर्नर

भारतीय बैंक प्रणाली सुरक्षित और मजबूत, घबराकर न निकालें पैसा: आरबीआई गवर्नर

भारतीय मुद्रा

मुंबई/भाषा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को जमाकर्ताओं की चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि देश की बैंक प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बैंक के शेयर भाव में कमी को जमा की सुरक्षा से जोड़ना गलत धारणा पर आधारित है।

Dakshin Bharat at Google News
यस बैंक संकट और कोरोना वायरस महामारी के बाद बैंकों के शेयरों की कीमतें के नीचे आने के बाद आरबीआई गवर्नर ने यह बात कही। उन्होंने जमाकर्ताओं से यह भी आग्रह किया कि वे घबराकर बैंकों से पैसा नहीं निकालें। आरबीआई गवर्नर ने कहा, ‘मैं इस बात को दोहराता हूं कि भारतीय बैंक प्रणाली सुरक्षित और मजबूत है।’

उन्होंने कहा, ‘हाल में कोरोना वायरस को लेकर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आया है। इससे बैंकों के शेयरों के भाव पर भी असर पड़ा है। इसके कारण कुछ लोगों ने घबराकर निजी बैंकों से जमा निकासी की है। शेयर की कीमत से जमा की सुरक्षा को जोड़ना गलत धारणा पर आधारित है।’

आरबीआई गवर्नर ने कहा, ‘निजी क्षेत्र के बैंकों समेत वाणिज्यिक बैंकों के जमाकर्ताओं को अपनी जमा राशि को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।’ दास ने कहा, ‘इसीलिए मैं निजी बैंकों में खाता रखने वाले लोगों और सार्वजनिक प्राधिकरणों से आग्रह करता हूं कि वे घबराकर अपना पैसा वापस नहीं निकालें।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download