कई मंत्रियों, अधिकारियों ने मंत्रालयों से काम करना शुरू किया

कई मंत्रियों, अधिकारियों ने मंत्रालयों से काम करना शुरू किया

संसद भवन

नई दिल्ली/भाषा। कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां अपने-अपने कार्यालयों से काम करना शुरू कर दिया। ज्यादातर मंत्री और अधिकारी कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा ‘घर से काम करने’ संबंधी निर्देश का पालन कर रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल उन मंत्रियों में शामिल थे जो सोमवार की सुबह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने-अपने कार्यालय पहुंचे।

सूत्रों ने बताया था कि मंत्रियों के अलावा संयुक्त सचिव और उससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों को सोमवार से अपने-अपने विभागों में काम करना शुरू करने को कहा गया था। इसके अलावा प्रत्येक मंत्रालय में आवश्यक कर्मचारियों के एक तिहाई सदस्यों का उपस्थित होना जरूरी है।

एक सूत्र ने बताया था, ‘सरकार चाहती है कि सरकारी परिवहन सुविधा पाने वाले सभी अधिकारी यानी एसएजी (संयुक्त सचिव) या उच्च स्तर के अधिकारी सोमवार से कार्यालय आएं।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download