कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई तेज, 24 घंटों में 30 लाख से ज्यादा टीकाकरण
कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई तेज, 24 घंटों में 30 लाख से ज्यादा टीकाकरण
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी को मात देने के लिए भारत में टीकाकरण अभियान जोरों पर है। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत में लगाए गए कोरोना टीकों की कुल संख्या 12 करोड़ को पार कर चुकी है।
मंत्रालय ने बताया कि शनिवार सुबह मिलीं रिपोर्टों के आंकड़ों पर गौर करें तो 17,37,539 सत्रों के माध्यम से कुल 11,99,37,641 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें से 91,05,429 एचसीडब्ल्यू है, जिन्हें कोरोना की पहली खुराक दी गई है। वहीं, 56,70,818 एचसीडब्ल्यू हैं यानी उन्हें दूसरी खुराक दी गई है।मंत्रालय ने बताया कि 1,11,44,069 पहली खुराक और 54,08,572 दूसरी खुराक 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,49,35,011 पहली खुराक के लाभार्थी हैं। दूसरी ओर, 34,88,257 दूसरी खुराक के लाभार्थी और 45 से 60 साल की उम्र के 3,92,23,975 पहली खुराक तथा 9,61,510 दूसरी खुराक के लाभार्थी हैं।
मंत्रालय ने बताया कि भारत में अभी तक लगाए कुल टीकों के 59.56 प्रतिशत में आठ राज्यों की भागीदारी शामिल है। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान कोरोना के 30 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं।
बता दें कि 16 अप्रैल को टीकाकरण अभियान का 91वां दिन था। इस दिन कुल 30,04,544 टीके लगाए गए। इनमें से 22,96,008 लाभार्थी ऐसे थे जिन्हें 37,817 सत्रों में पहली खुराक के लिए टीके लगाए गए। इसी प्रकार 7,08,536 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।