दिखा सख्ती का असर, 24 घंटों में कोरोना के 30,000 से ज्यादा मामलों की कमी
दिखा सख्ती का असर, 24 घंटों में कोरोना के 30,000 से ज्यादा मामलों की कमी
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने संबंधी लागू पाबंदियों का असर दिखने लगा है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 30,016 की कमी देखी गई है। इस प्रकार, मंगलवार को मरीजों की संख्या 37,15,221 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ऐसा 61 दिनों में पहली बार देखा गया है जब संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है। भारत में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों में से 16.16 प्रतिशत का इलाज चल रहा है।मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के कुल उपचाराधीन रोगियों में से 81.68 प्रतिशत कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीगढ़, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश से हैं।
वहीं, उपचाराधीन रोगियों में से 24.44 प्रतिशत बेंगलूरु शहर, पुणे, दिल्ली, एर्नाकुलम, नागपुर, अहमदाबाद, त्रिशूर, जयपुर, कोझीकोड और मुंबई से हैं।
उधर, 24 घंटे में 3,56,082 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस प्रकार अब तक 1,90,27,304 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से जंग तेज करते हुए भारत में अब तक टीकों की 17.27 करोड़ खुराकें दे दी गई हैं।