अब टीकाकरण के लिए वॉट्सऐप पर बुक कर सकते हैं एप्वॉइंटमेंट
अब टीकाकरण के लिए वॉट्सऐप पर बुक कर सकते हैं एप्वॉइंटमेंट
नई दिल्ली/भाषा। वॉट्सऐप ने मंगलवार को कहा कि माइगोव कोरोना हेल्पडेस्क अब अपने प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग ऐप के उपयोगकर्ताओं को निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगाने और इसके लिए एप्वॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा देगा।
इस साल पांच अगस्त को, माइगोव और वॉट्सऐप ने उपयोगकर्ताओं के लिए चैटबॉट से टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की व्यवस्था पेश की थी। अब तक, पूरे देश में उपयोगकर्ताओं द्वारा 32 लाख से अधिक प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं।इसने कहा, ‘वॉट्सऐप पर माइगोव कोरोना हेल्पडेस्क मार्च 2020 के बाद से, महामारी के दौरान कोविड संबंधी जानकारी के सबसे प्रामाणिक स्रोतों में से एक के रूप में उभरा है । और भारत में 41 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए सार्वजनिक-स्वास्थ्य संकट से लड़ने में एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में कार्य किया है।’
माइगोव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म कोविड संबंधी तकनीकी समाधान के रूप में अग्रणी रहा है जिससे देश के लाखों लोगों को लाभ हुआ है। माइगोव कोरोना हेल्पडेक्स इसकी शुरुआत मार्च 2020 में की गई थी।