लालू ने रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में राबड़ी के नाम लिखवाई जमीन : सुशील

लालू ने रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में राबड़ी के नाम लिखवाई जमीन : सुशील

पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा उनके परिवार की दो और सम्पत्तियों का खुलासा करते हुए कहा कि रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में राब़डी देवी ने दो लोगों से अपने नाम जमीन लिखवाई है। मोदी ने यहां जनता के दरबार में कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि वर्ष २००४ से २००९ के बीच जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब उस दौरान उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के एवज में कई लोगों से काफी जमीन अपने परिवार के नाम लिखवाया था। यादव ने नौकरी के नाम पर पटना के सगुना मो़ड के पास जलालपुर और शेखपुरा में कुल ३५ डिसमिल जमीन अपनी पत्नी राब़डी देवी के नाम करवाया है। उन्होंने बताया कि रंजन पथ शेखपुरा की जमीन के मालिक मनोज कुमार के परिवार के सदस्य को यादव ने रेलवे में नौकरी दी है। भाजपा नेता ने कहा कि शेखपुरा में मिली जमीन को वर्ष २०११ में श्रेया कंस्ट्रक्शन कंपनी को अपार्टमेंट बनाने के लिए सौंप दिया गया। उस जमीन पर बने ३६ फ्लैट में से १८ श्रेया कंस्ट्रक्शन और १८ राब़डी देवी के हैं। ये फ्लैट १८ हजार ६५२ वर्ग फीट में बने हुए हैं और इसकी बाजार में कीमत २० करो़ड रुपए से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि राब़डी देवी के नाम जमीन बेचने से संबंधित दस्तावेज में जमीन मालिक के परिवार को आवामी को-ऑपरेटिव बैंक के चेक के माध्यम से भुगतान दिखाया गया है लेकिन वास्तव में वह चेक कभी भुनाया ही नहीं गया। मोदी ने कहा कि आवामी को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अली अनवर हैं जो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। यादव ने उन्हें बिहार विधान परिषद का सदस्य भी बनाया था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने अनवर के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। भाजपा नेता ने कहा कि उनमें से एक आवासीय सह व्यवसायिक कॉमप्लेक्स का नाम लालू प्रसाद यादव की स्वर्गीय मां मरछिया देवी के नाम से है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त दानापुर के सगुना में पूर्व मंत्री कांति सिंह ने जो जमीन पहले लीज पर दी और बाद में बेच दी। इस जमीन पर १८ हजार वर्ग फीट में व्यवसायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने को गरीबों का मसीहा बताने वाले लालू को बताना चाहिए कि उन्होंने यह अकूत सम्पत्ति कैसे अर्जित की है?मोदी ने कहा कि यादव और उनके परिवार की अकूत सम्पत्ति से संबंधित जितने भी दस्तावेज उनके पास हैं वे सब आयकर विभाग को सौंपने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, वह इन दस्तावेजों को १५ जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय तथा अन्य संबंधित विभागों को भी सौपेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download