श्रम सुधार जारी, रोजगार सृजन के लिए उठाए गए कदम : दत्तात्रेेय

श्रम सुधार जारी, रोजगार सृजन के लिए उठाए गए कदम : दत्तात्रेेय

बेंगलूरु। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के अनुसार रोजगार निर्माण सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और ४४ केंद्रीय श्रम कानूनों को मात्र चार श्रम संहिताओं में समाहित करके श्रम सुधारों का काम भी जारी है। दत्तात्रेय ने कहा, हमारा मुख्य लक्ष्य रोजगार सुरक्षा, पारिश्रमिक सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा है। यह किसी कर्मचारी के जीवनयापन के लिए प्रमुख अवयव हैं। साथ ही रोजगार सृजन हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, इसके लिए (रोजगार सृजन) के लिए हमें उद्योगों एवं कर्मचारियों के बीच एक समन्वयकारी संबंधों को बनाने और ऐसा वातावरण तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने यह बात यहां भारत छो़डो आंदोलन की ७५वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में कही। इस यात्रा का आयोजन क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय ने किया।दत्तात्रेय ने कहा कि रोजगार सृजन सुनिश्चित करने के लिए श्रम सुधार महत्वपूर्ण है। अभी मौजूदा समय में ४४ केंद्रीय श्रूम कानून है और सरकार ने इन सभी को समाहित कर चार श्रम संहिता बनाने का निर्णय किया है। इन संहिताओं में विभिन्न विषयों मसलन पारिश्रमिक, औद्योगिक संबंध, सामाजिक सुरक्षा एवं रक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्य करने की परिस्थतियां शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download