वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों के लिए बनेंगे सहारे की लाठी : वसुन्धरा

वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों के लिए बनेंगे सहारे की लाठी : वसुन्धरा

जयपुर/झालावा़ड। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों के लिए सहारे की लाठी बनकर उन्हें संबल प्रदान करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत पिछले वर्ष एक हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से तथा ९ हजार वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल ट्रेनों से निःशुल्क तीर्थयात्रा करवाकर उनकी तीर्थयात्रा की मनोकामना पूरा करने का काम किया है।राजे रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर झालावा़ड के खेल संकुल में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस समारोह में वयोश्री योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के ४२१० वरिष्ठ नागरिकों और एडिप योजना के तहत ५४७ दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण तथा जीवन सहायक उपकरण वितरित कर लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस योजना के तहत उपलब्ध कराए गए ये उपकरण वरिष्ठजनों तथा दिव्यांगजनों के लिए सहारा बनेंगे।केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत ने कहा कि दिव्यांगों और वरिष्ठजनों की आवश्यकता को महसूस करते हुए देश में अब तक ५ हजार ३३० छोटे-ब़डे शिविर आयोजित कर करीब ८ लाख से ज्यादा दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार वित्त विकास निगम की योजनाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग एवं सफाई कर्मचारियों के करीब ७.५० लाख लोगों को सहायता, प्रशिक्षण एवं कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि वृद्धजनों और दिव्यांगों को समय पर पेंशन मिले इसके लिए इनका डिजिटलाइजेशन किया गया है। उन्होंने पालनहार योजना का जिक्र करते हुए कहा कि देश में राजस्थान एकमात्र सा राज्य है जहां यह योजना संचालित है और उसका लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री श्री युनूस खान ने कहा कि झालावा़ड जिले में सरकार द्वारा १५ हजार करो़ड रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। समारोह में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत १३ लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। स्वच्छता रथ को किया रवाना मुख्यमंत्री श्रीमती राजे एवं केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने निर्भय सिंह सर्किल पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्रीमती राजे एवं श्री गेहलोत ने शहीद निर्भय सिंह सिसोदिया की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सकलेचा की माताजी के निधन पर सांत्वनामुख्यमंत्री झालरापाटन के पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा के निवास पहुंची और उनकी माताजी स्वर्गीय श्रीमती चंदनबाला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी।मेडकोर्डस् हेल्थ केयर सुविधा का किया शुभारंभमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले में मेडकोर्डस् संस्था के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगियों की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट तथा उनके चिकित्सकीय परामर्श पर्ची के डिजीटलीकरण की योजना का भी शुभारंभ किया। श्रीमती राजे ने कहा कि मरीजों के पर्चे एवं जांच रिपोर्ट का डिजीटलीकरण किया जाना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की डिजीटल इण्डिया की सोच को चरितार्थ करने की ओर उठाया गया अनूठा कदम है। इसके द्वारा मरीजों की सभी प्रकार की जांचों, दवाइयों, ब्लड ग्रुप आदि का ब्यौरा कम्प्यूटर में फीड होगा।लेजगो एप एवं पुस्तिका का विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री ने पयर्टन विभाग के लेजगो एप का शुभारंभ एवं ए ट्रेजर ट्रोव ऑफ कल्चरल ग्लोरी पुस्तिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि टूरिज्म को ब़ढावा देने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा।इस दौरान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, संसदीय सचिव श्री नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख श्रीमती टीना भील, विधायक श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, श्री कंवरलाल मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा, आईजी श्री विशाल बंसल, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा सहित ब़डी संख्या में लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download