पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में हासिल करने को लेकर भाजपा आश्वस्त : शर्मा

पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में हासिल करने को लेकर भाजपा आश्वस्त : शर्मा

हैदराबाद। असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने विश्वास जताया है कि अपने सहयोगियों के साथ भाजपा अगले साल नवंबर तक पूर्वोत्तर के सभी आठों राज्यों में सत्ता में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का नया मिशन पूर्वोत्तर के सभी आठों राज्यों में सत्ता में आना है। शर्मा ने यहां कहा, फिलहाल, हमारे पास भाजपा और हमारे सहयोगियों के साथ पांच राज्य हैं। हाल में हमने पूर्वोत्तर के राजनीतिक दलों पर सम्मेलन किया था। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि हमें आठ में सभी आठ चाहिए । यह हमारे लिए नया मिशन है। कुर्बानी के लिए पशुओं की बिक्री पर प्रतिबंध के केंद्र के आदेश पर मेघालय में कुछ भाजपा नेताओं के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि पार्टी ने बिना किसी ऊहापोह के साफ कर दिया है कि वह किसी के खाने की आदतों में दखल नहीं देना चाहती है।उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि अगर कोई कुछ खा रहा है जिसके बारे में उनका मानना है वह उनके लिए अच्छा है, सांस्कृतिक रूप से लगता है कि उनकी भोजन शैली का हिस्सा है तो हम किसी से उसमें बदलाव करने के लिए कहने नहीं जा रहे। शर्मा शनिवार को जीएसटी परिषद की बैठक में हिस्सा लेने हैदराबाद आए थे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि फरवरी २०१८ तक दो राज्य-मेघालय और त्रिपुरा में चुनाव हो रहा है। हमें दोनों चाहिएं। इसके बाद नवंबर २०१८ में मिजोरम में चुनाव होना है। मेरा मानना है कि हमारे पास यह भी होगा। शर्मा ने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि नवंबर २०१८ तक हमारे पास भाजपा या हमारे सहयोगियों के साथ आठ राज्य होंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download