यू.पी.को बनाएंगे औद्योगिक हब : योगी

यू.पी.को बनाएंगे औद्योगिक हब : योगी

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार का दावा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार एक खास रणनीति के तहत सूबे को देश भर में औद्योगिक हब का दर्जा दिलाएगी। निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि अपराधियों को अहसास हो चुका है कि अपराध करने के बाद उन्हें भारी कीमत चुकानी प़डेगी। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है। उद्योगपति यहां निवेश के लिए तैयार हैं और औद्योगिक हब बनाने की योजना भी सरकार ने तैयार कर ली है। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव में विपक्ष को धूल चाटनी प़डेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और सूबे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें घपला और घोटाला करने वालों को माफ नहीं करेगी। युवाओं को बेरोजगारी से निजात दिलाने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ रही है। इसके लिए सरकार ने खाका तैयार कर लिया है। चार लाख पदों पर जल्द ही भर्ती शुरू की जाएगी। इसके साथ ही डेढ लाख सिपाही के पदों पर जिसे न्यायालय ने रोक लगा रखी थी उसे भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक निकाय ही पहुचाते हैं इसलिए निकाय का मजबूत होना जरूरी है। तेलियानी ब्लाक के सामने एक सभा को संबोधित करते हुए ३८ मिनट के भाषण में योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो पूर्ववर्ती सपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि कानून के साथ खिलवा़ड करने की इजाजत किसी को नहीं है, हमारा संकल्प है कि प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त हो। पिछली सरकरों में छह माह में दो-दो बार दंगे हुआ करते थे, उन पर प्रभावी नियंत्रण किया गया। जब से सरकार बनी है कहीं भी अब तक दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शासन की सुचिता बनाए रखने के लिए नगर निकाय का चुनाव जरूरी है, शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसके लिए नगर निकायों को और मजबूत बनाया जाएगा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा ने अपने शासन काल में केवल गुंडाराज कायम किया, विकास का रथ पूरी तरह से ठप प़ड गया था, पूरे प्रदेश में अराजकता का बोलबाला था। योगी ने कहा कि माफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा करने का कारोबार किया करते थे। अब भू-माफिया किसी गरीब की जमीन पर कब्जा करने से घबराया करते हैं। सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया है। दिसंबर से यह फोर्स काम करना शुरू कर देगी। उनका दावा था कि सपा सरकार ने जो काम पांच साल में पूरा नहीं किया वह भाजपा सरकार ने आठ माह में पूरा कर दिखाया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जम्मू-कश्मीर में महका लोकतंत्र, सरकार से बड़ी उम्मीदें जम्मू-कश्मीर में महका लोकतंत्र, सरकार से बड़ी उम्मीदें
ललित गर्गमोबाइल: 9811051133 आखिरकार जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की धूप खिल ही गयी, पांच साल बाद केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर को निर्वाचित...
मिस इंडिया बनीं निकिता पोरवाल का यह था 'पहला प्यार'!
असम: डिबालोंग में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे
उप्र के निवासियों के लिए राहत की खबर, सरकार दिवाली के लिए मुफ्त बांट रही यह चीज़
बहराइच हिंसा मामले में मुठभेड़ के बाद 5 संदिग्ध गिरफ्तार: उप्र पुलिस
शहर-शहर 'डिजिटल अरेस्ट' का कहर, ऐसा फोन कॉल कर सकता है बैंक खाता खाली
जयशंकर के 'शब्दबाण'