नगर निकाय चुनाव में योगी अयोध्या से शुरू करेंगे प्रचार
नगर निकाय चुनाव में योगी अयोध्या से शुरू करेंगे प्रचार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में मंगलवार से अयोध्या से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।नगर निकाय चुनाव को योगी का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी के शासन काल में यह पहला चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव प्रचार के लिए सभी राज्य स्तरीय नेताओं को लगाया है। पार्टी ने नेताओं को भी चुनाव प्रचार के दौरान दूर-दराज इलाकों में जाने के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिए जाने की अनुमति भी दे दी है। भाजपा जहां पूरी तैयारी के साथ चुनाव प्रचार में उतर रही है वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में वैसा उत्साह नहीं है।सपा और बसपा के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में नहीं जा रहे हैं जबकि कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। भाजपा ने सभी १६ महापौर पदों पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से अयोध्या से चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे। यह पहली बार होगा कि किसी मुख्यमंत्री द्वारा नगर निकाय चुनाव प्रचार में भाग लिया। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में आगामी २२, २६ और २९ नवम्बर को होगा। वोटों की गिनती एक दिसम्बर को होगी।