उप राष्ट्रपति ने चिकित्सा क्षेत्र में राज्य के विकास को सराहा

उप राष्ट्रपति ने चिकित्सा क्षेत्र में राज्य के विकास को सराहा

चेन्नई। देश के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को यहां शहर के ग्लीनगेल्स ग्लोबल अस्पताल के डॉ मोहम्मद रेला को सात वर्ष की अवधि में राज्य के १००० मरीजों के लीवर प्रत्यारोपित करने के कार्य के लिए सम्मानित करने के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य द्वारा की गई प्रगति की सराहना की। उन्हांेने कहा कि हमारे देश में चिकित्सा के क्षेत्र में एक व्यापक बदलाव आ रहा है। उप राष्ट्रपति ने कहा कि एक ऐसा समय था जब हमें लीवर प्रत्यारोपण जैसी जटिल शल्य चिकित्सा के लिए लंदन जाना प़डता था। अब पूरी दुनिया से लोग इस प्रकार की सर्जरी के लिए चेन्नई आ रहे हैं यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है।स्टेनली मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क लीवर प्रत्यारोपण सर्जरी करवाने के लिए राज्य सरकार को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि तमिलनाडु मौजूदा समय में देश में अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य है। इसके द्वारा दुनिया का सबसे ब़डा शिशु लीवर प्रत्यारोपण कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। यहां पर लीवर प्रत्यारोपण की सर्जरी करवाने में विदेशों में होने वाली खर्च से एक चौथाई कम खर्च होता है। इसका मुख्य कारण डॉ रेला जैसे डॉक्टरों की मेहनत और कोशिश है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु द्वारा जिस प्रकार से किफायती कीमत पर लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है उसका अन्य देशों द्वारा भी अनुसरण किया जाना चाहिए।,राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ जे राधाकृष्णन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ रेला ने अभी तक दुनिया भर में ४००० लीवर प्रत्यारोपण सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। उनके नाम पर एक चार वर्ष के बच्चे का लीवर प्रत्यारोपित करने का वर्ल्ड रिकार्ड भी है। स्टेनली मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तथा ग्लीनगेल्स अस्पताल के बीच हुए आपसी समझौते के तहत डॉ रेला ने अभी तक स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में २४ नि:शुल्क सर्जरी की है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राज्य में शून्य मृत्यु दर के साथ ६० बच्चों के लीवर की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निजी अस्पतालों द्वारा की गई साझेदारी से तमिलनाडु देश में लीवर प्रत्यारोपण का केन्द्र बनकर उभर रहा है।डॉ मोहम्मद रेला ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजे जाने पर उप राष्ट्रपति और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि इस सफलता का मुख्य कारण राज्य सरकार द्वारा गठित तमिलनाडु अंग प्रत्यारोपण प्राधिकरण है जिसके द्वारा लगातार लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही यह अंगों के लिए इंतजार कर रहे जरुरतमंद लोगों को समय से डोनरों के माध्यम से अंग उपलब्ध करवाने में भी मददगार साबित हुआ है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download