महाराष्ट्र में इसा साल छह महीनों में २,९६५ लड़कियां लापता : फड़नवीस

महाराष्ट्र में इसा साल छह महीनों में २,९६५ लड़कियां लापता : फड़नवीस

नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फ़डनवीस ने बताया कि इस साल के शुरुआती छह महीनों में प्रदेश से करीब २,९६५ ल़डकियां लापता हो गईं हैं। प्रदेश में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के विधायक रंधीर सावरकर द्वारा राज्य विधानसभा में पटल पर रखे गए एक सवाल के लिखित जवाब में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष २०१६ में एक जनवरी से ३० जून के बीच २,८८१ ल़डकियां लापता हुई थीं। इस साल इस अवधि में यह संख्या ब़ढकर २,९६५ हो गई है। उन्होंने कहा, इस संबंध में किसी खास गिरोह के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। करीब १२ पुलिस विभागों को ऐसी गतिविधियों के खिलाफ फौरन कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। फ़डनवीस के मुताबिक केंद्र सरकार ने लापता ल़डकियों का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने वेबसाइट बनाई है। अपने उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा, रेलवे ने भी इस काम के लिए अपने पोर्टल को अधुनिक बना रहा है। ए वेबसाइट मामलों का पता लगाने में मददगार रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ऑपरेशन मुस्कान और ऑपरेशन स्माइल जैसे चार अभियान शुरू किए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download