योगी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए पांच करोड़ रूपए

योगी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए पांच करोड़ रूपए

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुगलवार को यहां भेंट की और प्रचंड समुद्री चक्रवात ओखी के कारण प्रभावित लोगों की सहायता के लिए पांच करो़ड रुपए की राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दी। योगी आदित्यनाथ सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास पर मोदी से मिले और मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष की ओर से पांच करो़ड रुपए का चैक भेंट किया। यह राशि लक्षद्वीप एवं अन्य राज्यों में ओखी के कारण प्रभावित लोगों की मदद के उपयोग में लायी जाएगी। ओखी तूफान तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र होते हुए मंगलवार को गुजरात पहुंच गया है। कुछ राज्यों में इससे काफी नुकसान हुआ है। भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल, वायुसेना और अन्य अर्द्धसैनिक बल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download