पर्रिकर की बीमारी के चलते गोवा का विधानसभा सत्र चार दिन ही चलेगा

पर्रिकर की बीमारी के चलते गोवा का विधानसभा सत्र चार दिन ही चलेगा

पणजी। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की बीमारी के चलते गोवा विधानसभा का सोमवार से शुरू हुआ बजट सत्र केवल चार दिन तक ही चलेगा। पर्रिकर मुंबई में अस्पताल में भर्ती हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने कहा कि सत्र के अंतिम दिन २२ फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। सदन में राज्यपाल मृदुला सिन्हा के अभिभाषण के बाद सावंत ने सोमवार अपराह्न कार्यमंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक की अध्यक्षता की। सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि सत्र के मध्य मार्च तक चलने का कार्यक्रम था, लेकिन पर्रिकर की बीमारी के चलते समिति ने इसकी अवधि घटाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, बीएसी ने सत्र को केवल चार दिन तक का रखने का फैसला किया है। बजट २२ फरवरी को पेश किया जाएगा। वरिष्ठ मंत्री एवं एमजीपी के नेता सुदीन धवलीकर पर्रिकर की जगह उनसे संबंधित सवालों तथा अन्य कामकाज को देखेंगे। वित्त विभाग पर्रिकर के पास ही है। सावंत ने कहा कि विधानसभा अंतिम दिन पांच महीने के लिए लेखानुदान पारित करेगी। बजट हालांकि अभी पेश किया जाएगा, लेकिन इसे अगले सत्र में पारित किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा, यह अभी फैसला किया जाना है कि बजट कौन पेश करेगा क्योंकि मुख्यमंत्री बुधवार को विधानसभा में आ सकते हैं।हालांकि धवलीकर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें बजट पेश करने को कहा गया था। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के जरिये मुझे गुरुवार को बजट पेश करने के लिए अधिकृत किया है। धवलीकर ने साथ ही यह भी कहा, पर्रिकर बुधवार को सदन में आ सकते हैं। नेता विपक्ष चंद्रकांत कावलेकर ने कहा कि बजट सत्र की अवधि कम किए जाने को लेकर कांग्रेस सहमत हो गई है, लेकिन उसका मानना है कि सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, अध्यक्ष ने हमसे कहा कि मुख्यमंत्री के जल्द लौटने की संभावना है। इसलिए कांग्रेस विधायक दल ने सुझाव दिया कि सत्र को अस्थाई रूप से स्थगित किया जाना चाहिए और मुख्यमंत्री के लौटने पर इसे फिर शुरू किया जाना चाहिए। हम सत्र को ३१ मार्च तक निलंबित रख सकते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्र को चार महीने के लिए और नहीं टाला जाना चाहिए क्योंकि कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा किए जाने की आवश्यकता है। पर्रिकर को १५ फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका अग्नाश्य संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download