आम मुसलमान को मंदिर निर्माण से आपत्ति नहीं : विजयवर्गीय

आम मुसलमान को मंदिर निर्माण से आपत्ति नहीं : विजयवर्गीय

खरगोन। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के संबंध में कहा है कि आम मुसलमान को इससे कोई आपत्ति नहीं है और वे मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं। मध्यप्रदेश के खरगोन में एक निजी कार्यक्रम में आए विजयवर्गीय ने इस मुद्दे पर एक पक्षकार हाजी याकूब द्वारा राम मंदिर निर्माण का समर्थन किए जाने को लेकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि मुस्लिम समाज में बहुत ब़डा वर्ग राम मंदिर के समर्थन में ख़डा हो रहा है। मुस्लिम समाज के कुछ नेता जरूर इसका विरोध करते आए हैं, लेकिन यदि आम मुसलमान से पूछा जाएगा तो वह कहेगा कि राम इस देश की श्रद्धा का केंद्र हैं और उनका मंदिर बनता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। विजयवर्गीय ने दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को लेकर भाजपा पर लगाये जा रहे षड्यंत्र के आरोपों को निराधार निरूपित करते हुए कहा कि हमें कानून पर पूरा भरोसा होना चाहिए। चूंकि यह जनप्रतिनिधि से जु़डा मामला था, इसलिए प्रशासन ने बारीकी से जांच की है। इसे लेकर राजनीतिक टीका-टिप्पणी नहीं होना चाहिए। उन्होंने पको़डे पर चल रही राजनीति पर कहा कि कांग्रेस ने चाय की केतली खूब चलाई, लेकिन चाय बेचने वाले व्यक्ति के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद उनकी बोलती बंद हो गई। कांग्रेस अब युवाओं के व्यवसाय पर पको़डों के माध्यम से व्यंग्य कर रही है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि ज्यादा पको़डे खाने से कांग्रेसियों का पेट खराब होने की पूरी संभावना भी है। मध्यप्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा चुनाव आयोग से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग पर उन्होंने कहा विपक्ष तो पहले से आरोप लगायेगा कि पोलिंग बूथ पर कब्जे हो रहे हैं। हम तो निर्वाचन आयोग से मांग करेंगे कि निष्पक्ष चुनाव हों और इसके लिए सरकार भी कटिबद्ध है। उन्होंने दोनों सीटों पर जीत का भरोसा जताया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download