लड़कियों के बियर पीने की बात जानकर मैं डर गया हूं : पर्रिकर

लड़कियों के बियर पीने की बात जानकर मैं डर गया हूं : पर्रिकर

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने तटीय राज्य में नशे की समस्या के समाधान के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने इन दिनों ल़डकियों के शराब पीने पर चिंता प्रकट की। राज्य विधानसभा विभाग की ओर से आयोजित राज्य युवा संसद को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, मुझे अब डर लगने लगा है क्योंकि अब तो ल़डकियों ने भी बीयर पीना शुरू कर दिया है। सहन शक्ति की सीमा टूट रही है। उन्होंने कहा, मैं हर किसी की बात नहीं कर रहा। मैं उनकी बात नहीं कर रहा जो यहां बैठे हैं। गोवा में नशीले पदार्थों के कारोबार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों के नेटवर्क के खिलाफ अभियान जारी है और यह मादक द्रव्यों के दिखने तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह शून्य पर पहुंचेगा। निजी तौर पर मुझे नहीं लगता कि कॉलेजों में (नशीले पदार्थों का) ज्यादा प्रसार हो रहा। पर्रिकर ने कहा कि राज्य पुलिस को उन्होंने मादक द्रव्य कारोबार के खिलाफ क़डी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद मादक द्रव्य की तस्करी के आरोप में १७० लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download