आदमी को सांप ने काटा, बदले में उसने भी काटा, दोनों की मौत!

आदमी को सांप ने काटा, बदले में उसने भी काटा, दोनों की मौत!

सांप.. प्रतीकात्मक चित्र

वडोदरा/भाषा। गुजरात के महीसागर जिले में सर्पदंश से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, लेकिन मरने से पहले उसने भी सांप को काट लिया और उसे भी मार दिया। गांव के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यहां से 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के अजनवा गांव में शनिवार को दोपहर बाद यह घटना हुई।

Dakshin Bharat at Google News
अजनवा गांव के सरपंच कानू बारिया ने बताया, पर्वत गाला बारिया एक ऐसी जगह ​के पास खड़ा था, जहां एक खेत से ट्रक पर मक्का लादा जा रहा था। तभी एक सांप बाहर निकला। उसे देखते ही अन्य लोग वहां से भाग गए, लेकिन वह यह दावा करते हुए वहीं खड़ा रहा कि कई सांपों को पहले भी पकड़ चुका है।

उन्होंने बताया, उसने उस सांप को पकड़ लिया, जिसने उसके हाथ और चेहर पर डस लिया। इसके जवाब में पर्वत ने भी उस सांप को काट लिया और उसे मार भी दिया।

सरपंच बारिया ने बताया कि उसे लुनावाड़ा शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया और फिर हालत गंभीर देखते हुए गोधरा भेज दिया गया, लेकिन सांप का जहर उसके शरीर में फैल जाने के कारण उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि अजनवा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download