दूसरा दिन: आयकर विभाग के छापे में 14.6 करोड़ रुपए बरामद

दूसरा दिन: आयकर विभाग के छापे में 14.6 करोड़ रुपए बरामद

कमलनाथ के करीबियों के खिलाफ आयकर विभाग का छापा

नई दिल्ली/भोपाल/वार्ता। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों और कारोबारियों के यहां छापे में 14.6 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। आयकर विभाग ने रविवार को तड़के दिल्ली एनसीआर, भोपाल, इंदौर और गोवा में छापेमारी की कार्रवाई शुरु की थी। जिसमें अब तक 14.6 करोड़ रुपए के अलावा शराब की 252 बोतलें, हथियार और बाघ के खाल बरामद किये जा चुके हैं।

Dakshin Bharat at Google News
आयकर विभग ने सोमवार रात यहां जारी बयान में बताया कि मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर संगठित तरीके से कारोबारियों, राजनेताओं और नौकरशाहों द्वारा 281 करोड़ रुपए का पता चला है। इसके अतिरिक्त दिल्ली में एक बड़े राजनीति दल के मुख्यालय को भी हाल ही में हवाला के जरिए 20 करोड़ रुपए भेजने का भी पता चला है।

इस राशि को राजधानी के तुगलक रोड स्थित संबंधित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी के आवास भेजा गया था। धन जमा और वितरित करने के संबंध में डायरियों, कंम्प्यूटर फाइलों और एक्सल सीट पर पाए गए और इन सामानों को भी जब्त कर लिया गया है।

संबंधित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के एक निकट संबंधी की कंपनी पर दिल्ली में की गयी छापेमारी की कार्रवाई में 230 करोड़ रुपए के अघोषित लेन देन, फर्जी बिलिंग के जरिए 242 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी और टेक्स हैवन 80 से अधिक कंपनियों का पता चला है। दिल्ली के संभ्रांत कालोनियों में अघोषित या बेनामी सम्पतियों का भी पता चला है।

आम चनुावों के मद्देनजर आचार के उल्लंघन को लेकर इस संबंध में आयकर विभाग ने चुनाव आयोग को भी जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि श्री कमलनाथ के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़ के इंदौर स्थित और मुख्यमंत्री के पूर्व सहयोगी राजेन्द्र कुमार मेघलानी के नयी दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की गयी थी। इसके साथ ही कमलनाथ के रिशतेदार रातुल पुरी और कई अन्य लोगों के 52 ठिकानों छापेमारी की गयी थी। इसमें आयकर विभाग के तीन सौ से आधिक अधिकारी शामिल थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download